क्रिप्टो करेंसी से धन कैसे कमाएं?

क्रिप्टो से धन कमाया जा सकता है लेकिन धन गंवाने का खतरा भी ज्यादा है क्योकि क्रिप्टो मार्किट किसी भी अन्य मार्किट से ज्यादा उतार चढ़ाव भरा होता है। चूँकि भारत में अभी क्रिप्टो को गैर कानूनी घोषित नहीं किया गया है इसलिए आप क्रिप्टो में निवेश या ट्रेडिंग कर सकते हैं।

क्रिप्टो शब्द सामने आते ही सबसे पहले बिटकॉइन का ख्याल आता है क्योंकि सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी और सबसे ज्यादा प्रचलन में यही है। लेकिन आज हज़ारों तरह की क्रिप्टो करेंसी आ गयी है जिसमें से अधिकांश को शिट कॉइन (shit coin) कहा जाता है क्योंकि इनका मूल्य नगण्य होता है और इनका कोई ठोस आधार भी नहीं होता।

मुख्यत: दो तरीके से क्रिप्टो से धन कमाया जा सकता है –

  • अगर अब बिना रूपए लगाए क्रिप्टोकरेंसी कामना चाहते हैं तो उसके भी तरीके है और मेने भी ऐसे ही शुरू किया था। जैसा कि आजकल सोशल मीडिया का प्रचलन है तो ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी आ गए हैं जहाँ आप पोस्ट डाल कर क्रिप्टो कमा सकते हैं इसे माइनिंग भी कहा जा सकता है। उनमें से प्रमुख है Steemit । यहाँ पर जब भी कोई आपकी पोस्ट को अपवोट करता है तो उसकी पावर के अनुसार आपको क्रिप्टो में कमाई होती है और 7 दिन बाद पेआउट होता है जिसे आप क्रिप्टो एक्सचेंज के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में रुपयों में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप इस पर काम करना चाहते हैं तो पहले इसका वाइट पेपर जरूर पढ़ें और फिर काम शुरू करें, जैसे जैसे आप इस पर समय व्यतीत करेंगे आप सीखते जायेंगे अगर आप क्रिप्टो में जाना ही चाहते है तो आपको सबसे पहले रूपये से क्रिप्टो खरीदनी पड़ेगी। भारत में इसके लिए P2P एक्सचैंजेस जैसे WazirX – Bitcoin Exchange for India! और Buy/Sell Cryptocurrency with Trust उपलब्ध हैं। इसमें एंट्री लेने के बाद या तो आप यहीं ट्रेड या निवेश कर सकते हैं या किसी अन्य एक्सचेंज https://binance.com या https://bittrex.com में रजिस्टर कर अपनी क्रिप्टो ट्रांसफर कर सकते हैं जहाँ पर आपको ज्यादा मौके और ज्यादा वॉल्यूम मिलेगा।
  • क्रिप्टोकरेंसी से धन कमाने का दूसरा तरीका है या तो निवेश किया जाए या इसमें ट्रेडिंग की जाए। दोनों में ही रिस्क बहुत ज्यादा है लेकिन फिर भी आप इसमें आप हाथ आजमाना चाहते हैं तो पहले विभिन्न क्रिप्टो करेंसी के बारे में समझना जरुरी है उसके बाद ही आप इसमें उतरने की सोचें।

आज ऐसे भी कई विकल्प आ गए हैं जहाँ आप अपनी क्रिप्टो रख कर नियमित लाभांश के रूप में आय प्राप्त कर सकते हैं जो रोज या साप्ताहिक रूप से आपको मिलता रहता है।

क्रिप्टो एक ऐसी दुनिया है जिसमें सिखने को बहुत कुछ है और जैसे जैसे आप सीखते जाएंगे आप को नए-नए मौके मिलते जाएंगे।

कुल मिला कर क्रिप्टो उनके लिए कमाने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं। जितनी रिस्क ज्यादा है उससे कई गुना कमाई के मौके भी हैं।

चेतावनी – एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए की कभी भी उधार ले कर निवेश या ट्रेडिंग नहीं करें और उतना ही पैसा लगाएं जिसे खोने पर आपको कोई फर्क नहीं पड़ता हो।

Leave a Comment