अपने एकाउंट्स के पासवर्ड कैसे याद रख सकते हैं?

वैसे तो मैंने इस समस्या का हल स्वयं के लिए बहुत पहले की निकाल लिया था। मेरे हर वेबसाइट का पासवर्ड अलग होते हुए भी मुझे उसे याद करने के लिए दिमाग पर कोई जोर नहीं डालना पड़ता है।  आपको बताता हूँ लेकिन फिर भी इसे सुरक्षित तरीका नहीं कहा जा सकता है।

हर पासवर्ड में एक भाग एक सा होता है लेकिन बाकी का भाग उस वेबसाईट से सम्बंधित होता है जिससे पासवर्ड अलग होते हुए भी याद रहता है। इसे आप अपने हिसाब से बना सकते हैं।

एक मित्र से जब मेने पूछा कि तुम अपने पासवर्ड कैसे याद रखते हो तो उसने कहा कि जो पासवर्ड कोई याद नहीं कर सके वही सबसे सुरक्षित पासवर्ड होता है, मुझे सुनने में अजीब लगा लेकिन जब मेने क्रिप्टो साइट और वॉलेट के पासवर्ड देखे तब मुझे समझ आया कि मित्र ने एकदम सही बात कही थी। क्रिप्टो के पासवर्ड कुछ इस तरह के होते हैं-

अब इन्हे याद रखना तो असंभव है और इन्हे सिर्फ ब्राउज़र में सेव करना भी रिस्की हो सकता है।  इसलिए मित्र ने मुझे पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करने की सलाह दी, और जब से मेने पासवर्ड मैनेजर lastpass.com इस्तेमाल करना शुरू किया है मुझे पासवर्ड याद करने की चिंता नहीं करनी पड़ती और कहीं लिखना भी नहीं पड़ता।

आप भी किसी पासवर्ड मैनेजर का प्रयोग कर अपने सभी ऑनलाइन पासवर्ड सुरक्षित कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी से धन कैसे कमाएं?

 

Leave a Comment