सस्ते टेबलेट के लालच में धोखाधड़ी से सावधान Beware of fraud due to cheap tablet greed

हाल ही में मुझे एक वेबसाइट पर गूगल एड दिखाई दिया जिसमें high configuration वाला आकर्षक दिखने वाला टेबलेट बहुत ही सस्ते दामों में मिल रहा था। चूँकि में कुछ दिनों से कोई अच्छा सा टेबलेट खोज रहा था शायद इसलिए यह एड दिखायी दिया। सस्ते टेबलेट देख एक मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और एड पर क्लिक कर उस वेबसाइट पर पहुँच ही गया।

वेबसाइट थी अपग्रेड योर मोबाइल Upgrade your Mobile. वहां एक से एक अच्छे मोबाइल और टेबलेट बहुत ही कम दामों में बिक रहे थे। एक तरफ लालच था एक सस्ता टेबलेट खरीदने का लेकिन दूसरी और मन में शंका भी हुई कि कैसे कोई इतने high configuration वाले मोबाइल और टेबलेट इतने सस्ते दामों में बेच सकता हैं?

वेबसाइट को ध्यान से चेक करेने पर उसमें धोखाधड़ी की बू आने लगी और पूरी तरह से चेक करने पर पक्का हो गया की यह पूरी तरह से fake है और सस्ते का लालच देकर लोगों को फ़साने की एक चाल मात्र है।

आईये देखते हैं कैसे यह एक फर्जी वेबसाइट है।

कैसे है Upgrade your Mobile एक फर्जी वेबसाइट ?

फर्जी पिन कोड पर डिलीवरी का वादा

सबसे पहले मेने एक टेबलेट पसंद किया और उसके बारे में ज्यादा जानने के लिए उस पर क्लिक किया। यह चेक करने के लिए कि यह मेरे पिन कोड पर डिलीवरी देते हैं या नहीं मेने अपना पिन कोड 0 डाला , और यह क्या? उनकी डिलीवरी 0 पिन कोड पर भी उपलब्ध है !

दूसरी बात इतना सस्ता होने के बावजूद भी कार्ड या पेटीएम से भुगतान करने पर भारी डिस्काउंट है मतलब अगर आपने एक बार खरीदने का मन बना लिया है तो वह आपको अपने जाल से निकलने देना नहीं चाहते और यदि आप अपने दिमाग को खुला नहीं रखेंगे तो अवश्य ही उनके जाल में फंस सकते हैं। यहाँ COD अर्थात cash on delivery की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है , अरे जब माल भेजना ही नहीं है तो COD का क्या मतलब!!

फर्जी कस्टमर रिव्यु (fake customer reviews)

अक्सर हम ऑनलाइन कुछ भी खरीदने से पहले कस्टमर रिव्यु जरूर देखते हैं, शायद इसी बात का फायदा उठाने के लिए यहाँ 9 customer reviews दिए हैं और सारे के सारे 5 स्टार !Wow! एक बार तो कोई भी देख कर ललचा जाए। आप भी देखिये

फर्जी मोबाइल नंबर

अगर हम इसके contact us पेज पर जाएँ तो दिया गया मोबाइल नंबर बंद पाया गया जबकि उसमें लिखा है की सातों दिन सुबह 8 से शाम 8 तक खुला है। दिया गए google map पर भी क्लिक करने की कोशिश की लेकिन वह सिर्फ एक इमेज प्रतीत होती है। पता भी दिया गया है जो निश्चित रूप से फर्जी ही होगा।

फर्जी sign up

दिखाने के लिए login/sign up का भी लिंक दिया हुआ है लेकिन जब आप अपनी डिटेल भर कर sign up करते हैं तो मैसेज आता है कि verification मेल भेजा गया है लेकिन inbox में ऐसा कोई मेल नहीं आता है। लेकिन जब spam फोल्डर चेक किया तो उसमें एक मेल आया हुआ था लेकिन उसे खोलने पर वार्निंग दिखाई दी, खैर वार्निग को अनदेखा कर mail verify करना चाहा लेकिन वहां ऐसा कोई लिंक नहीं मिला जिससे email verify किया जा सके।

Ready to deliver on fake address

अब सबकुछ देखने के बाद सोचा क्यों नहीं कुछ आर्डर कर देखा जाए। buy now पर क्लिक करने पर मोबाइल नंबर और पता भरने के लिए कहा गया जो मेने इस तरह भरा

आगे continue to payment method पर क्लिक करने पर नया पेज खुला जहाँ पेमेंट सम्बंधित डिटेल्स भी मांगी गयी। जैसा कि भारत में अधिकांश लोग COD अर्थात cash on delivery का ऑप्शन चाहते हैं लेकिन यहाँ बड़ी सफाई से Covid19 बहानेउपलब्ध नहीं होने की बात कही गयी है और COD लेने वाला यहाँ से छोड़ कर चला नहीं जाए इसके लिए अलग से 1000 रु का लालच दिया गया है।

अगर इतना कुछ फर्जीवाड़े को न समझ पाने के बाद यदि आप अपनी पेमेंट डिटेल्स डाल देते हैं तो समझिये आप उनके जाल में फंस गए।

इस तरह की एक अन्य वेबसाइट भी सामने आयी जो बिलकुल इसी तरह दिखती है Book my Tab उसमें भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा है। इसके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा खोजने पर एक शिकायत भी सामने आयी जिसमें इसके फर्जी होने की शिकायत की गयी है आप नीचे लिंक पर जा कर देख सकते हैं।

bookmytab.com is cheating the customer – Fake website

आपसे निवेदन है की अगर किसी साईट पर आपको अगर किसी गूगल के विज्ञापन में इस तरह का लालच दिखाई दे तो उस पर किसी भी स्तिथि में क्लिक न करे और गूगल को रिपोर्ट करें।

बच्चों के लिए स्कूटर खरीदने के 10 मुख्य कारण 10 reasons to buy a scooter for kids

क्या हैं प्रोटीन के शाकाहारी स्रोत? What are the vegetarian sources of protein in Hindi?

क्या होते हैं जंक फ़ूड ? What is junk food in Hindi?

Vegan Footwear क्यों है भविष्य का फैशन?

Leave a Comment