अपने लिए सही मच्छरदानी का चुनाव कैसे करें?

भारत में मच्छरों का आतंक हमेशा से ही आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मच्छर न केवल हमारी नींद में दखल देते हैं वरन बहुत सी जानलेवा बिमारियों के वाहक भी होते हैं। वैसे तो मच्छर से बचाव के बहुत से साधन बाज़ार में आ गए हैं लेकिन अपने आस पास पानी न जमा होने देना और सफाई रखना ही सर्वश्रेष्ठ है। बावजूद हमारे ध्यान रखने के अगर मच्छर हों तो अपने लिए एक उपयुक्त मच्छरदानी का उपयोग करना ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है। इस विषय पर हम आगे विस्तार से बात करेंगे और बताएँगे कि अपने लिए सही मच्छरदानी का चुनाव कैसे करें?

Table of Contents

मच्छर और उनसे होने वाली बीमारियां

विश्व स्वस्थ्य संगठन ने मुख्य रूप से 6 प्रकार की बिमारियों के बारे में बताया है जो कि विभिन्न प्रकार के मच्छरों के काटने से होती है।

मच्छर का प्रकार होने वाली बीमारी
एडीज़ एजिप्टीचिकनगुनिया
एडीज़ एजिप्टीजीका बुखार
एडीज़ एजिप्टीडेंगू
एडीज़ एजिप्टीयेलो फीवर
एनोफेलीजमलेरिया
क्यूलेक्सजापानी इंसेफेलाइटिस

एडीज़ एजिप्टी – यह मूलत: अफ्रीका महाद्वीप में पाया जाता है लेकिन अब यह  लेकिन अब दुनिया भर के उष्णकटिबंधीय, उपोष्णकटिबंधीय और शीतोष्ण क्षेत्रों में फ़ैल गया है।

एनोफेलीज – इसकी लगभग 400 जातियाँ होती है उनमें से 30-40 मलेरिया की वाहक होती है। मलेरिया मादा एनोफेलीज मच्छर के काटने से होता है। भारत में प्रतिवर्ष लाखों लोगो की मौत मलेरिया से हो जाती है।

क्यूलेक्स – यह लगभग पूरे विश्व में पाया जाता है और जापानी इंसेफेलाइटिस नामक बीमारी का वाहक है।

मच्छर से बचाव के तरीके

समय के साथ आज मच्छरों से बचाव के कई आधुनिक तरीके आ गए है लेकिन बावजूद इसके प्राचीन तरीके अभी भी उतने ही प्रासंगिक है। जैसा की कहा जाता है की इलाज से ज्यादा बचाव अच्छा होता है वही मच्छरों से होने वाली बिमारियों पर भी पूरी तरह से लागू होता है।

मच्छर से बचाव के आधुनिक तरीके

मच्छर भागने की टिकिया (Mosquito repellant)

यह तरीका आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाले तरीकों में से एक है। इसका कारण है प्रयोग में आसान बिना किसी झंझट के बाद टिकिया मशीन में लगायी और चालू की। लेकिन इसमें प्रयोग किये जाने वाले रसायन के कारण लम्बे समय तक इसका नियमित उपयोग करना स्वास्थय के लिए अच्छा नहीं माना जाता है , खासकर बच्चों के लिए यह हानिकारक हो सकता है। बहुत जरुरी होने या अन्य कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होने पर ही इसका प्रयोग करना ठीक है।

मच्छर भागने वाली अगरबत्ती

कुछ वर्षों पूर्व तक इसका प्रयोग बहुत ज्यादा हुआ करता था लेकिन जब से मच्छर भागने की टिकिया बाज़ार में आयी है इसका प्रयोग काफी काम हो गया है। इससे निकलने वाले धुएं और रसायन के कारण नियमित रूप से इसका प्रयोग भी ठीक नहीं माना गया है। जहाँ तक हो सके इसका उपयोग कुछ अन्य विकल्प न होने अथवा बहुत जरुरी होने पर ही करना चाहिए।

कीटनाशक स्प्रे

इसमें भी हानिकारक कीटनाशक मिलाया जाता है इसलिए भले ही यह मच्छरों का खात्मा करता हो लेकिन हम पर भी बुरा प्रभाव छोड़ता है इसलिए इसके प्रयोग से भी बचना चाहिए।

अल्ट्रासोनिक तरंगे

आज कल बाज़ार में ऐसे उपकरण मौजूद हैं जो अल्ट्रासोनिक तरंगे पैदा करते हैं। हालाँकि यह पूरी तरह से सिद्ध नहीं हुआ है कि इससे मच्छर दूर भागते हैं लेकिन यह तरंगे हमें या हमारे आसपास मौजूद किसी जानवर को नुक्सान नहीं पहुंचती है इसलिए इसका प्रयोग आजमाया जा सकता है।

मच्छरों से बचाव के पारम्परिक तरीके

अपने घर के आसपास मच्छरों को पनपने से रोकना

यह तरीका “उपचार से बेहतर है बचाव करना” के सिद्धांत पर आधारित है और सबसे उत्तम भी है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए यह ध्यान रखना चाहिए कि अपने घर के आस पास कहीं भी पानी भरा नहीं रहे, नालियां खुली न रहे और पानी की टंकियां ढकी रहे। जब मच्छर पैदा ही नहीं होंगे तो रोग का खतरा भी नहीं रहेगा।

मच्छरों को घर के अंदर आने से रोकना

यह भी एक हानि रहित तरीका है। घर के दरवाजों को यथा संभव बंद रखें और दरवाजे और खिड़कियों पर जाली लगाने से भी मच्छर घर में नहीं आ पाएंगे और इस तरह आप मच्छरों के प्रकोप से बचे रह सकते है।

हानिरहित रसायनों का प्रयोग

  • कपूर का प्रयोग प्राचीन समय से मच्छरों को भागने में होता आया है। घर के अलग-अलग कोनों में जहाँ-जहाँ मच्छर आने की सम्भावना ज्यादा होती है एक बर्तन में पानी भर क्र उसमें कपूर की टिकिया डाल दें। इसकी त्रीव गंध से मच्छर भाग जाते हैं लेकिन हमारे स्वस्थ्य पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • औषधीय सुगन्धित पौधे – घर के आंगन में या गमलों में तुलसी, लेमन ग्रास, गेंदा इत्यादि सुगन्धित पौधे लगाने से मच्छर दूर रहते हैं और वातावरण भी शुद्ध रहता है।
  • त्वचा पर सुगन्धित तेलों का प्रयोग करने से मच्छर आपके पास नहीं फटकेंगे। सुगन्धित तेल जैसे लेवेंडर, मिंट, टी-ट्री तेल को किसी मालिश वाले तेल में मिला कर शरीर पर लगाएं। इससे त्वचा तो अच्छी रहती ही है मच्छर भी नहीं काटते हैं।

पीसे हुए कॉफ़ी बीन्स

बारिश के मौसम में यदि आपके घर के आस-पास कहीं भी ज्यादा दिनों तक पानी जमा हुआ हो तो उस पर आप पीसा हुआ कॉफ़ी पाउडर छिड़क दें तो उसमें ऑक्सीजन की कमी से नए मच्छर पैदा नहीं होते हैं।

शरीर को ढक कर रखें

अगर घर में मच्छर हों तो पूरी बाँहों का शर्त और पायजामा पहने ताकि मच्छरों से बचाव हो सके.

सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग

यह एक ऐसा उपाय है जो हर तरह से हानि रहित है बहुत ही सस्ता भी पड़ता है। यह उपाय हर वक्त हर जगह काम आ सकता है चाहे घर हो या आउटडोर केम्प , चाहे बच्चे हों व बड़े-बूढ़े सबके लिए एक सा काम करता है।

चूँकि सोते वक्त ही मच्छर सबसे ज्यादा परेशान करते हैं तो हमें काटते भी हैं अत: अगर आपके आसपास मच्छर हैं और चाहते हैं कि रात भर एक गहरी नींद के बाद आपकी सुबह तरोताजा हो तो मच्छरदानी का प्रयोग आपके लिए आवश्यक है।

अपने लिए सही मच्छरदानी का चुनाव कैसे करें?

मच्छरदानी के प्रकार

  • फोल्डिंग वाली मच्छरदानी
  • छत से लटकने वाली मच्छरदानी
  • बिस्तर के चारों और कील से बांधने वाली मच्छरदानी
  • बच्चों की मच्छरदानी

समय के साथ मच्छरदानी में भी कई बदलाव हुए हैं और अनेक प्रकार की मच्छरदानियां बाज़ार में उपलब्ध है। आजकल फोल्डिंग वाली मच्छरदानी भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। यह विभिन्न आकारों, रंगों और डिज़ाइन में उपलब्ध है जो बच्चों के लिए, एक व्यक्ति के लिए , दो व्यक्तियों के लिए , आउटडोर केम्प या छत पर सोने के लिए बहुत ही सुविधाजनक होती है और आपकी सुविधा के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं।

यहाँ हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन मच्छरदानियों का चयन किया है जिसे आप अभी तुरंत खरीद सकते हैं।

Hind Mosquito Net. Foldable Mosquito Net for Single Bed

  • इसका आकर 210x104x92 सेमी है है जो एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त है।
  • इसे समेट कर कहीं भी रखा जा सकता है।
  • आसानी से अंदर घुसने और बाहर निकलने के लिए चेन से खुलने-बंद होने वाला दरवाजा दिया गया है।
  • इसका आधार कपडे का बना हुआ है।
  • यह 3 महीने की वारंटी के साथ आती है।

Healthy Sleeping Foldable Polyester Double Bed Mosquito Net

  • इसका आकर 182.88 cm x 182.88 cm x 124.96 cm है जो दो व्यक्तियों के लिए पर्याप्त है।
  • डबल बेड, किंग साइज और सुपर किंग साइज बेड के लिए उपयुक्त है।
  • पोलिएस्टर से बनी विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।
  • इसकी महीन जाली अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है।
  • आसानी से अंदर घुसने और बाहर निकलने के लिए चेन से खुलने-बंद होने वाला दरवाजा दिया गया है।
  • आसानी से समेट कर रखी जा सकती है और उतनी ही आसनी से फिट भी की जा सकती है।
  • इसे धोना आसान है।

Classic Mosquito Net, Double Bed King Size Bed, Polyester Foldable 

  • इसका आकर 200cm * 200cm * 145 cm है जो दो व्यक्तियों और 1 बच्चे के लिए पर्याप्त है।
  • इसका आधार कपडे का बना हुआ है।
  • आसानी से अंदर घुसने और बाहर निकलने के लिए चेन से खुलने-बंद होने वाला दरवाजा दिया गया है।
  • साथ में मुफ्त मच्छरदानी का कपडा आता है ताकि भविष्य में कहीं छेद होने पर उस पर लगाया जा सके।
  • अपने आप खुल कर आकर ले लेती है और इसे समेट कर कहीं भी रखा जा सकता है।

Homecute Embroidery Decorative Canopy with Embroidery Lase Hanging Double Bed Mosquito Net – White

  • लम्बाई 7 से 9 फीट और चौड़ाई 6से 7 फीट वाली यह मच्छरदानी डबल बेड, किंग साइज और सुपर किंग साइज बेड के लिए उपयुक्त है।
  • इसकी गोलाई लगभग 35 फीट और ऊंचाई लगभग 10.5 फीट की है।
  • इसे आसानी से हाथ से धोया जा सकता है और धोने पर भी कपङा नहीं सुकड़ता है।
  • दिखने में बेहद खूबसूरत आपकी मच्छरों से सुरक्षा करने के साथ-साथ आपके बेड रूम की शोभा भी बढाती है।

Vebeto Baby Kick and Play Gym with Mosquito Net and Baby Bedding Set (Pink)

  • इसका आकर 78 X 63 X 58 CM का है जो इसे 0-6 माह के बच्चे के लिए आरामदायक बनता है।
  • गुलाबी रंग और खूबसूरत डिज़ाइन वाली यह मजबूत कपडे से बही मच्छरदानी आपके बच्चे को सुरक्षा देती है।
  • यह एक4 सेमि मोटे गद्दे और तकिये के साथ आती है ।
  • इसका वजन लगभग 800 ग्राम है जिससे इसे उठा कर कही भी ले जाया सकता है।

कैसे खरीदें नवजात शिशु के झूले?

Lifekrafts Newborn Baby Folding Mosquito Net Portable Cots Foldable Crib Bottomless Bed

  • छोटे बच्चे की यह मच्छरदानी खोलने और समेटने में आसान है, इसे कहीं भी ले जाया सकता है।
  • उच्च क्वालिटी के कपडे से बनी हवादार मच्छरदानी।
  • इसका वजन सिर्फ 300 ग्राम है।
  • तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

सारांश

मच्छरदानी के बारे में इतना कह कर इस लेख की समाप्ति करेंगे कि यह एक ऐसा उपाय है जो किसी को भी हानि नहीं पहुंचता है साथ ही आपकी मच्छरों से 100 % बचाव भी करता है। जब और दूसरे सभी उपाय असफल हो जाते हैं तो यही सिर्फ एक उपाय है जो किसी भी परिस्तिथि में कभी भी विफल नहीं होता है।

विशेषकर बच्चों के लिए सिर्फ यही एक उपाय है जो उन्हें किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचा सकता। यदि आपके घर में मच्छरदानी नहीं है तो आज ही अपनी पसंद की मच्छरदानी अवश्य खरीदें और चैन की गहरी नींद लें।

Leave a Comment