जानिए कैसे सर्दियों में रूम हीटर हमारी कार्य क्षमता बढ़ा सकता है?

सर्दियाँ बस आ ही गयी है और कुछ दिनों बाद अपने चरम पर होगी। सर्दियों का मौसम न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम माना जाता है बल्कि आपकी कार्य क्षमता भी सर्दियों में सर्वाधिक होती है। जहाँ अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा खान-पान और सर्दी से बचाव जरुरी है वहीं आपकी कार्यक्षमता का पूरा उपयोग करने के लिए आपके कार्यस्थल पर गर्माहट होना जरुरी है। गर्मियों में गर्मी से निज़ात पाने के लिए हम कूलर और ए सी का प्रयोग तो करते हैं लेकिन सर्दियों में रूम हीटर का प्रयोग इतना प्रचलित नहीं है। आज हम जानेगें, कैसे सर्दियों में रूम हीटर हमारी कार्य क्षमता बढ़ा सकता है?

सर्दी का मौसम और हमारी कार्य क्षमता

हमारी कार्य क्षमता का सम्बन्ध सर्दियों के मौसम से कैसे है इस बात को आप ऐसे समझ सकते हैं की इस मौसम में हमारा स्वास्थय सबसे अच्छा रहता है। अगर हम सर्दियों में अपना पूरा ध्यान रख बचाव करें तो कोई भी बीमारी इस मौसम में नहीं होती जैसा कि गर्मी के मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे उलटी, दस्त, मलेरिया, डेंगू इत्यादि बहुत ज्यादा होती है।

अच्छे स्वास्थ्य के कारण हमारा तन और मन दोनों प्रसन्नचित्त रहते हैं जो हमें अपना कार्य पूरी क्षमता से संपन्न करने के लिए प्रेरित करते हैं। यही कारण है कि इस मौसम में हमारी उत्पादकता बढ़ जाती है।

सर्दी से बचाव क्यों जरुरी है?

अगर हम ठंड से बचाव के उपाय नहीं करते हैं तो सर्दी का मौसम जितना स्वास्थ्यवर्धक होता है उतना ही जानलेवा भी हो सकता है ख़ासकर बच्चों और बुजुर्गों का सर्दी से बचाव बहुत जरुरी होता है। यह अक्सर देखा गया है कि सर्दी के मौसम में सर्दी से उचित बचाव नहीं करने की स्तिथि में बहुत से बुजर्गों की मौत भी हो जाती है।

जहाँ सर्दी का मौसम हमारी कार्यक्षमता में वृद्धि करता है वहीं सर्दी से उचित बचाव नहीं करने पर हम कोई कार्य करने में सक्षम नहीं रहते।

सर्दी से बचाव कैसे करें ?

चूँकि हमारे देश के अधिकांश भाग में तेज सर्दी का मौसम बहुत लम्बा नहीं होता इसलिए हम इससे बचाव के लिए परम्परागत तरीके जैसे रजाई, कम्बल, गर्म कपडे, अलाव जलना इत्यादि ही प्रयोग करते हैं। यह तरीके हमें सर्दी से एक हद तक तो बचाते हैं लेकिन हम इन तरीकों से अपना बचाव कर अपनी कार्यक्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पाते।

रजाई और कंबल

सोते वक्त यह उपाय सही है लेकिन फिर भी बहुत तक सर्दी होने पर या उपाय भी हमें पूरी तरह से सर्दी से नहीं बचा सकते और रजाई से बाहर निकलते ही हमें गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि रजाई में हम सिर्फ सो सकते हैं इससे सर्दी का बचाव करते हुए कोई काम नहीं कर सकते।

गर्म कपडे

घर से बाहर निकलते वक्त सर्दी से बचने का यह सही उपाय है लेकिन कमरे में अगर हम सिर्फ इन गर्म कपड़ों की सहायता से ही अपना बचाव करते हैं तब भी हम अपना कोई काम पूरी क्षमता से नहीं कर सकते क्योंकि हमारे आस-पास का वातावरण तो ठंडा ही होता है और हाथ में दस्ताने पहन कर और भारी भरकम गर्म कपड़े पहन कर कोई भी कार्य संपन्न करना मुश्किल ही होता है।

अलाव जलाना

यह तरीका सिर्फ खुले स्थान में ही हमें सर्दी से बचा सकता है। अगर बंद कमरे में हम अंगीठी जला कर सो जाएँ तो जान को खतरा भी हो सकता है, जैसा की कई बार समाचार पत्रों में ऐसी ख़बरें प्रकाशित होती रहती है।

रूम हीटर

बिजली से चलने वाला रूम हीटर वास्तव में हमारे आधुनिक घरों में सर्दी से बचाव का बेहतरीन विकल्प है लेकिन रूम हीटर भी कई प्रकार के आते हैं। रूम हीटर घर सर्दियों से बचाव का बेहतरीन उपाय तो है लेकिन साथ ही एक सही रूम हीटर का चुनाव भी बहुत जरुरी है। गलत चुनाव कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकता है।

आपके लिए सही रूम हीटर कौनसा है ?

रूम हीटर के प्रकार

कंवेक्शन(Convection type)

पंखे की मदद से कमरे में चारों ओर गर्म हवा का संचार करता है। तात्कालिक हीटिंग, एक छोटे से कमरे के लिए आदर्श है लेकिन उच्च बिजली की खपत के कारण बहुत कुशल नहीं है।

कन्वेक्शन हीटर कमरे की हवा में नमी कम करते हैं परिणाम स्वरुप शरीर में रूखेपन की समस्या पैदा होने लगती है।

रात भर इन्हें चला कर सोना स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं भी पैदा कर सकता है।

यह बिजली की खपत बहुत ज्यादा करते हैं और तापमान नियंत्रित करना मुश्किल होता है।

चलने पर आवाज़ करते हैं

अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं

Orpat OEH-1260 2000-Watt Fan Heater (Grey)

Radiant (दीप्तिमान)

आस-पास के क्षेत्र को गर्म करने और गर्मी उत्पन्न करने के लिए अवरक्त किरणों (Infrared) का उपयोग करता है।

तुलनात्मक रूप से बिजली की काम खपत

बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है।

सिर्फ छोटी जगह के लिए उपयुक्त।

गर्म होने में समय लगता है।

आवाज़ नहीं करते

Usha Quartz Room Heater (3002) 800-Watt with Overheating Protection (Ivory)

Oil-Filled type (तेल वाले)

इसमें भरा हुआ तेल आसपास की हवा को गर्म करने के लिए एक ताप भंडार के रूप में कार्य करता है।

सभी आकारों के कमरों के लिए उपयोगी

बिजली की कम खपत , लेकिन कीमत ज्यादा

तुरंत गर्म नहीं होते लेकिन तापमान नियंत्रित करना आसान।

वजन में भारी होते हैं।

स्वास्थ्य की दृष्टि से सबसे सुरक्षित माने जाते हैं।

आवाज़ नहीं करते

Morphy Richards OFR 9 9-Fin 2400 Watts Oil Filled Radiator Room Heater (Ivory)

कौनसा रूम हीटर खरीदना चाहिए?

जैसा कि हमने ऊपर तीन प्रकार के रूम हीटर के बारे में बताया और उनके लाभ और हानि के बारे में भी जाना, तो यह निश्चित करना की कौनसा रूम हीटर आपके लिए उपयुक्त है यह कुछ कारकों पर निर्भर करेगा। जैसे आपका बजट, रूम का आकर इत्यादि।

वैसे तो oil field radiator heater हर तरह से अच्छे हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी और बिजली की खपत की दृष्टि से भी। अगर आपका बजट कम भी है तो भी दीर्घ अवधि में यही ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे क्योकि न केवल आपकी बिजली बचते हैं बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी कोई नुक्सान नहीं पहुँचाते। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपके लिए सिर्फ और सिर्फ यही एक विकल्प है।

oil filled radiator वाले रूम हीटर की कीमत लगभग 7000 से शुरू होती है। यहाँ हमने आपके लिए कुछ रूम हीटर पसंद किये हैं अगर आप चाहें तो इन्हें अभी खरीद सकते हैं।

Singer OFR 11 FINS Oil Filled Radiator Room Heater

अगर कम कीमत में एक बेहतरीन ब्रांडेड oil filled radiator room heater खरीदना है तो इससे बेहतर विकल्प दूसरा नहीं हो सकता।

2900 watt की शक्ति वाला यह हीटर अमेज़न पर 7-8 हज़ार की कीमत पर उपलब्ध है।

ज्यादा जानकारी और वर्तमान कीमत के लिए अमेज़न पर देखें।

Morphy Richards OFR 9 9-Fin Oil Filled Radiator Room Heater (Ivory)

लगभग 8 हज़ार की कीमत वाला यह ब्रांडेड oil filled radiator room heater भी सर्दियों के मौसम में आपका सच्चा साथी साबित हो सकता है।

2400 watt की शक्ति वाला यह हीटर पहियों के साथ आता है जिससे इसे आप एक से दूसरे रूम में आसानी से ले जा सकते हैं।

ज्यादा जानकारी और वर्तमान कीमत के लिए अमेज़न पर देखें।

Glen 7015 11 Fins Electric Oil Filled Radiator Room Heater

Glen की यह black beauty oil filled radiator room heater भी लगभग 8 हज़ार की कीमत में उपलब्ध है।

2900 watt की शक्ति वाला यह हीटर 9 से 13 फिन्स के अलग-अलग मॉडल में हैं।

ज्यादा जानकारी और वर्तमान कीमत के लिए अमेज़न पर देखें।

Havells OFR – 13Fin 2900-Watt PTC Fan Heater (Black)

अगर आप अपने बजट तो 10 हज़ार तक ले जा सकते हैं तो Havells का यह 13 फिन्स वाला हीटर आपके बड़े कमरे को आसानी से गर्म कर सकता है।

2900 watt की शक्ति वाला यह हीटर न केवल overheating से सुरक्षित है बल्कि एक लम्बे वायर के साथ भी आता है जिससे यह कहीं भी आसानी से लग सकता है।

ज्यादा जानकारी और वर्तमान कीमत के लिए अमेज़न पर देखें।

कॉफी बनाने के तरीके : 7 तरीके जो सबसे ज्यादा प्रसिद्द हैं।

Leave a Comment